Sep 23, 2020
मध्यप्रदेश में किसान कर्जमाफी का मुद्दा एक बार फिर से गरमा गया है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने विधानसभा में पूछे गए सवाल पर लिखित में जवाब दिया है कि पूर्व की सरकार ने सूबे के 26 लाख किसानों का कर्जा माफ किया है जिसके बाद विपक्ष ने भाजपा सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाकर सवालों की झड़ी लगा दी है। कांग्रेस के हमलों पर जवाब देते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि बीजेपी ने ये कभी नहीं कहा कि किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ है लेकिन कमलनाथ सरकार ने दस दिन में दो लाख तक का कर्जा माफ करने की बात कही थी लेकिन उसकी जगह छोटी छोटी कर्जा माफी करके किसानों को धोखा दिया गया है।







