Nov 3, 2016
भोपाल। वन विभाग ने रायसेन जिले के ग्राम सगौर में छापामार कार्रवाई करते हुए वन्य-प्राणियों की खाल तथा माँस, हथियार और वाहन जप्त किये गये। छापामार कार्रवाई में काले हिरण का 5 किलो माँस, चमड़ा, सींग, खरगोश की खाल, तीतर का 250 ग्राम माँस, एक भरमार बंदूक, एक 12 बोर बंदूक, 4 एयरगन, एक एयर पिस्टल और शिकार में प्रयोग की गयी एक स्विफ्ट कार और एक जीप जप्त की है। वन विभाग की टीम ने श्री वासित खान के फार्म हाउस पर की गयी छापामार कार्रवाई में शिकार में शामिल आठ लोगों को गिरफ्तार भी किया। इनमें एक जबलपुर, 2 भोपाल और 5 स्थानीय व्यक्ति हैं।








