Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल में युवक की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

image

Apr 6, 2018

ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल के आईसीयू में हुई एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। मृतक के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। हंगामें की सूचना मिलते ही पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुच गया और शव को पीएम के लिए रवाना कर जांच की बात कही।

दरसअल अरुण श्रीवास्तव भिंड जिले में रहकर मोबाइल का कार्य करता था। लेकिन वह ड्रग्स के इंजेक्शन लेने का आदी था। लेकिन कल गुरुवार की रात उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई तो उसे इलाज के लिए ग्वालियर के जयारोग्य रोग अस्पताल में देर रात 1:30 बजे भर्ती कराया था। और आज शुक्रवार की सुबह डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस पर परीजनों ने आईसीयू के अंदर हंगामा कर दिया। मृतक के बड़े भाई का आरोप था कि यहां उसकी मौत डॉक्टरों की लापरवाही के चलते हुई है। 

वहीं जयारोग्य अस्पताल में हंगामे की सूचना मिलते ही कंपू थाना पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंच गया और मृतक के पीएम कराने की बात पुलिस ने कही। जिस पर परिजन तैयार नहीं हुए और हंगामा करते रहे। लेकिन पुलिस ने मामले को शांत कर मृतक के शव को पीएम के लिए रवाना कर दिया और मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।