Loading...
अभी-अभी:

जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर अब होगा सोलर पैनल से रोशन

image

Dec 30, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर का जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर भी अब सोलर पैनल से रोशन होने जा रहा है इसको लेकर ऊर्जा विकास निगम ने जेयू से करार किया है। इसके तहत परिसर में 700 किलोवाट के पैनल लगाए जाएंगे जिससे 1.90 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली जेयू को मिलेगी वर्तमान में जेयू बिजली कंपनी से 10 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली खरीद रहा है।

अभी तक जीवाजी विश्वविद्यालय के पास हाईटेंशन लाइन का कनेक्शन है इस कनेक्शन पर 10 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली जेयू को मिल रही है इससे बिल पर लाखों रुपए खर्च होते हैं लेकिन इस करार के तहत अब जेयू की इमारतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे अभी तक  जेयू 550 किलोवाट का बिजली का उपयोग कर रहा है।

लेकिन 700 किलो वाट के सोलर पैनल लगने के बाद उपयोग के बाद जो अतिरिक्त बिजली  बचेगी उसे बिजली कंपनी को बेच दिया  जाएगा इससे जेयू को काफी बचत भी होगी सोलर पैनल के इस्तेमाल से जेयू की बिजली खपत आधे से भी कम रह जाएगी इसके अलावा स्ट्रीट लाइट भी सोलर पैनल से रोशन करने की तैयारी की जा रही  है।