Loading...
अभी-अभी:

खण्डवा लोकसभा उपचुनाव का ऐलान, एक्शन मोड में प्रशासन

image

Sep 29, 2021

खण्डवा लोकसभा उपचुनाव की चुनाव आयोग द्वारा तारीख घोषित होते ही प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है । खंडवा लोक सभा क्षेत्र में खरगोन जिले की दो विधानसभा क्षेत्र बड़वाह ओर भीकनगाँव शामिल है जिसे लेकर सम्पूर्ण जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है । जिले में कोई भी नया भूमि पूजन व शिलान्यास  नही होंगे। कोविड के चलते बड़वाह में 55 और भीकनगांव में 61 मतदान केन्द्र बढाने के प्रशासन ने शासन को  प्रस्ताव भेजे है। आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा । स्वतंत्र निष्पक्ष चुनाव करना प्राथमिकता है ।

 कलेक्टर अनुग्रहा पी और नवागत एसपी सिदार्थ चौधरी ने मीडिया से की चर्चा 

कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी. ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए आचार संहिता का पालन कराया जाएगा।  निर्वाचन की जानकारी देते हुए कहा कि गजट नोटिफिकेशन 1 अक्टूबर को होगी। नाम निर्देशन का अंतिम तारीख 8 अक्टूबर होगी। नाम निर्देशन की संवीक्षा 11 अक्टूबर, नाम वापसी अंतिम तारीख 13 अक्टूबर और मतदान 30 अक्टूबर होगा तथा मतगणना 2 नवम्बर होगी। जिसका निर्वाचन परिणामों की घोषणा 05 नवम्बर को होगी। 

भीकनगांव और  बड़वाह विधान सभा के एसडीएम एआरओ और खंडवा कलेक्टर आरओ होंगे। नाम निर्देशन नाम वापसी संवीक्षा आदि की कार्यवाही खंडवा में ही सम्पन्न होगी। मतदान सिर्फ बड़वाह और भीकनगांव विधानसभा में ही होगा लेकिन आदर्श आचार संहिता पूरे जिले में लागू रहेगी। नॉमिनेशन की प्रक्रिया खंडवा में ही होगी। आचार संहिता के दौरान कोई भी शिलान्यास और भूमिपूजन जैसे कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे।