Loading...
अभी-अभी:

MP : वन विहार में दूसरे शावक की भी मौत , ट्रेन से टकराने के बाद आई थी गंभीर चोटें

image

Aug 1, 2024

 बाघ शावक के पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग के वरिष्ट अधिकारियों की मौजूदगी में शावक का अंतिम संस्कार किया गया.

 ट्रेन से टकराने के बाद बाघ के दो शावकों को मिडघाट रेलवे लाईन , सीहोर से रेस्क्यू करने के बाद उनका इलाज किया जा रहा था. एक दिन पहले भी शावक की मौत हुई थी और आज दूसरा शावक भी नहीं रहा. इस तरह से उन दोनों शावकों की मौत हो गई जिनको रेलवे लाईन , सीहोर से रेस्क्यू किया गया था. वन विहार के अधिकारियों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

जानकारी के मुताबिक , हादसे के बाद से ही एक शावक कुछ भी नहीं खा रहा था तो दूसरा भी बहुत कम मांस खा रहा था.

पूरी घटना जुलाई 15 की है. जब ट्रेन से तीन शावकों के टकराने के बाद वो गंभीर रुप से घायल हो गये थे. एक शावक की तो मौके पर ही मौत हो गई थी. बचे दोनो शावकों को रेस्क्यू कर लिया गया था और उनका इलाज चल रहा था.

पहले शावक की मौत के बाद पूरे दिन उदास रही थी दूसरी शावक

वन विहार के एक अधिकारी के मुताबिक , बाघ के एक शावक की मौत एक दिन पहले हो गई थी. जिस वजह से दूसरा शावक पूरे दिन ही उदासी में चिल्लाते रहा. जिसके एक दिन बाद दूसरे शावक ने भी अपना दम तोड़ दिया.

घटना के बाद दोनो को आई थी गंभीर चोटें

ट्रेन के टकराने के बाद दोनो शावकों को गंभीर चोटें आई थी. दोनो ही शावकों के शरीर में कई फ्रेक्चर हो गये थे और दोनो ही अपने शरीर का पिछला हिस्सा नहीं हिला पा रहे थे.  

Report By:
Devashish Upadhyay.