Loading...
अभी-अभी:

MP ELECTION 2023: प्रीयंका गांधी का मध्यप्रदेश दौरा

image

Oct 12, 2023

MP ELECTION 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अब सभी पार्टीयों के नेता सक्रिय हैं. इस बीच प्रीयंका गांधी भी मध्यप्रदेश पहुंची हैं. आपको बता दें कि, प्रीयंका गाधीं आज मंडला में जनसभा करेंगी. इस जनसभा में प्रीयंका के साथ पीसीसी चीफ कमलनाथ भी शामिल होंगे.

वहीं भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर जोरदार हमला करने में जुटी हुई है. आपको बता दें कि, कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधा. कमलनाथ ने सोशल मीडीया एप एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए भाजपा नेताओं के चहरों को भावहीन बताया है. कमलनाथ ने कहा कि, “पराजय पराया बना देती है”. उन्होंने कहा कि, अब ये बात भाजपा पर पूरी तरह से लागू हो रही है. भाजपा के चुनावी मंच “मनमुटान का मंच” बनकर रह गए हैं. भाजपा नेताओं की खोखली बातें शब्दों की बुनी हुई बड़ी चादर है, जिसे वो अपनी अंदरूनी टकराव के ऊपर डालकर आपसी दरार को ढकने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उनके भावहीन चेहरे सारी हकीकत बयां कर रहे हैं.