Loading...
अभी-अभी:

बीजेपी की नेशनल लीडरशिप का मध्यप्रदेश दौरा

image

Mar 22, 2023

अगला हफ्ता मध्य प्रदेश के लिए राजनितिक लहज़े से काफी ज़रूरी होने वाला है क्युकी बीजेपी की नेशनल लीडरशिप मध्यप्रदेश में रहने वाली है। चुनावी साल के लिहाज़ से बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं का मध्यप्रदेश का ये दौरा खास माना जा रहा है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , संघ प्रमुख मोहन भागवत , गृह मंत्री अमित शाह , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मध्यप्रदेश के दौरे पर रहने वाले है।  पूरे कार्यक्रम को देखते हुए प्रदेश बीजेपी का संगठन और प्रशासन दोनों ही सतर्क है । बताया जा रहा है की 25 मार्च को छिंदवाड़ा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सभा को सम्बोधित करेंगे। कमलनाथ के गढ़ में अमित शाह के आने से कांग्रेस भी सक्रिय नज़र आ रही है । अमित शाह के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा छिंदवाड़ा के दौरे कर चुके है । 26 मार्च को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल में मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के नए भवन के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे ।  बताया ये भी गया है की 31 मार्च को संघ के प्रमुख मोहन भागवत भोपाल में सिंधी समाज के कार्यक्रम में शामिल होने वाले है और फ़िर 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी भोपाल की विजिट पर रहने वाले है।  दोनों ही ट्राई सर्विस मिलेट्री एक्सरसाइज में भाग लेने आएंगे।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुरोध पर ये मीट का आयोजन भोपाल में होने जा रहा है।