Loading...
अभी-अभी:

शहीदों की शहादत में 91 पुरुष सहित एक महिला ने किया रक्तदान

image

Feb 28, 2019

भूपेन्द्र सेन- ग्राम पंचायत डूडगांव में 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए देश के वीर 40 जवानों की शहादत में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें 91 युवाओं सहित एक महिला ममता भमोरिया द्वारा ब्लड डोनेट किया गया। ग्राम के समाजसेवी रामु सेठ ने बताया कि प्रति वर्ष 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद वीर जाबाज़ जवानों की शहादत में रक्तदान शिविर बड़े स्तर पर लगाया जायेगा। इसके लिये गांवों में युवाओं और महिलाओं को प्रेरित कर रक्तदान किया जाएगा। रक्तदान महादान करके किसी भी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती हैl इस पुण्य से बड़ा और कोई दान नहीं हो सकताl

शिविर में स्वास्थ्य विभाग खरगोन की टीम

टीम ने युवकों का स्वास्थ्य परीक्षण कियाl मेडिकल आफिसर डॉ. अभिषेक मूकाती ने ब्लड डोनेट करने वाले युवाओं और महिलाओं को फल और दूध वितरित करते हुए ब्लड डोनेट करने से होने वाले लाभ के बारे में बताया। इस अवसर पर पत्रकार भूपेंद्र सेन बडवाह द्वारा समाजसेवी रामु सेठ को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। जवानों की शहादत में आयोजित शिविर में विधायक सचिन बिर्ला, समाजसेवी रामु सेठ, जगन्नाथ राडवा, लेखराम भमोरिया, हरेराम दोगया, मयाचंद उधालिया, संदेश पटेल, विजय पटेल, लच्छू बिरला, माखन बिरला, मोहन मलगाया, शोभाग पटेल, नीरज भटाण्या आदि का सराहनीय सहयोग रहाl