Loading...
अभी-अभी:

दुष्कर्म व अपहरण के मामले में आरोपी को ट्रायल कोर्ट रूम में बयान के लिए किया पेश

image

Jul 20, 2018

विनोद शर्मा : ग्वालियर में 6 साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म व हत्या करने वाले आरोपी जितेंद्र कुशवाह को आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ट्रायल कोर्ट रूम में बयान के लिए पेश किया गया है। आरोपी को कोर्ट लाने और बयान कराकर वापस जेल भेजने को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतेजाम किए गए थे। इस दौरान अपर सत्र न्यायाधीश अर्चना सिंह की कोर्ट में 200 से ज्यादा सवाल आरोपी जितेंद्र सिंह कुशवाह से किए। जिसमें आरोपी युवक ने अपने ऊपर लगाएं गए सभी आऱोपों को इंकार कर दिया। लेकिन आरोपी से जब पुलिस द्वारा जब्त की चीजों को लेकर बात की गयी तो आऱोपी ने सभी चीजों को अपना बताया। जो घटना स्थल पुलिस ने जब्त की थी।

वहीं कोर्ट में अब इस मामले में पीड़ित और आऱोपी पक्ष में बहस सोमवार को होगीं। माना जा रहा है, इस दौरान कोर्ट अपना फैसला भी सुन सकता है जिसमें कोर्ट या तो आरोपी को बुला सकता है। या फिर वीडियो कॉफ्रेंसिग से सुना सकता है क्योंकि इस मामले में आरोपी जितेंद्र को लेकर शहर के लोगों और वकीलों में काफी गुस्सा है। आपको बता दें कि 21 जून को ग्वालियर की आमखो क्षेत्र में एक शादी समारोह से रात को 6 साल की बच्ची गायब हो गई थी। जिसकी लाश झाड़ियों में मिली और पड़ताल में पता चला कि कैंसर पहाड़ी पर रहने वाला जितेंद्र कुशवाह बच्ची को शादी समारोह से ले गया और दुष्कर्म कर हत्या कर दी थी। 

केपी गोस्वामी, सीएसपी का कहना है कि आऱोपी जितेंद्र सिंह को कड़ी सुरक्षा के बीच ग्वालियर की कोर्ट में लाया गया था कोर्ट में 45 मिनिट कई सारें सवाल आरोपी से किए है।सोमवीर सिंह यादव, एडवोकेट के मुताबिक इस मामले में आरोपी से कोर्ट ने कई सारे सवाल किए है आऱोपी ने अपने ऊपर लगाएं गए आरोपों से इंकार किया है लेकिन जो समान पुलिस ने बरामद किया है उसे अपना बताया है। कोर्ट इस मामले में सोमवार को अपना फैसला सुना सकती है, उस दिन फाइनल बहस भी है।