Loading...
अभी-अभी:

अब MP करेगा सस्ता हवाई सफर , पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा शुरु , यहां जानिए सब कुछ

image

Jun 13, 2024

 

मध्यप्रदेश में 13 जून 2024 से पीएम श्री पर्यटन हवाई सेवा शुरु हो गई है. ऐसा प्रयोग करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है मध्यप्रदेश.

 

मध्यप्रदेश के आठ शहर अब हवाई रास्ते से एक दूसरे से जुड़ जाएंगे.  इन शहरों में भोपाल , उज्जैन , इंदौर , ग्वालियर , रीवा , खजुराहो , जबलपुर और सिंगरौली शामिल किये गये है. पर्यटन को देखते हुए यह बहुत बड़ा कदम माना जा रहा है. शुरुआती 30 दिन तक तो 50% डिस्काउंट भी रहेगा.

 

कैसा होगा सफर , कहां करेंगे फ्लाइट बुक

अगर किसी को ऑनलाइन टिकट बुक करना है तो www.flyola.in पर जाकर बुक कर सकते है. यहां पर फ्लाइट को लेकर सारी जानकरी उपलब्ध रहेगी.

 

इतना रहेगा किराया

इंदौर से रीवा के लिए किराया- 7000 रुपय

इंदौर से जबलपुर के लिए किराया- 4875 रुपय

इंदौर से ग्वालियर के लिए किराया- 7312 रुपय

भोपाल से रीवा के लिए किराया -9562 रुपय

भोपाल से इंदौर के लिए किराया -3187 रुपय

भोपाल से ग्वालियर के लिए किराया- 4125 रुपय

 

6 सीटर रहेंगे एयरक्राफ्ट

इन आठ शहरों के बीच में जो प्लेन चलने वाले है वो 6 सीटर रहेंगे. पर्यटक द्वारा फ्लायओला वेबसाइट पर जाकर टिकट की बुकिंग भी हो जाएगी. इससे मध्यप्रदेश के जो शहर है उनकी कनेक्टिवीटी भी और अच्छी हो जाएगी. पर्यटको को भी एक अच्छा फ्लाइंग एक्सपीरियंस मिल जाएगा.

 

आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर हवाई सेवा की शुरुआत की है. ऐसा करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है.

Report By:
Devashish Upadhyay.