Loading...
अभी-अभी:

बेटे नकुलनाथ के जन्मदिन पर कमलनाथ ने शुभकामनाएं के साथ दे दी ये सलाह!

image

Jun 21, 2023

कमलनाथ छिन्दवाड़ा से आठ बार के सांसद रहे और अब उन्होने अपनी विरासत अपने बेटे नकुलनाथ को सौप दी है . अब कमलनाथ मध्यप्रदेश की राजनीति मे    सक्रिय भूमिका निभाते है. इस वक्त प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष है और प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके है. अभी हाल ही में मध्यप्रदेश से कांग्रेस के एकमात्र सांसद नकुलनाथ का जन्मदिन था. इसी मौके पर उन्हे अपने पिता से भी शुभकामनाएं मिली. कमलनाथ ने ट्वीट करके अपने बेटे को जन्मदिन की बधाई दी है. लेकिन बधाई के साथ साथ उन्होंने अपने बेटे और अब संसाद नकुलनाथ को हमेशा आलोचना को प्रेम से स्वीकार करने को कहा है और प्रशंसा को खुद पर कभी हावी नहीं होने को भी कहा हैं. उन्होंने यह भी कहा की जनता की सेवा को लेकर वे हमेशा तत्पर रहे. उनका ये ट्वीट सोशल मिड़िया पर चचाॅ मे बना रहा. एक तरीके से कमलनाथ ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए अपने बेटे को राजनीति  मे लम्बा टिके रहने का फाॅर्मूला बता दिया है.