Mar 22, 2018
अमलाई पुलिस ने 5 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म के मामले की गुत्थी अंततः सुलझा ही ली। पुलिस ने बताया कि मासूम के भाई के दोस्त ने ही यह जघन्य अपराध किया था इस बात का खुलासा डीएनए टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद हो पाया है। हालांकि इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद यह खुलासा हुआ है।
बता दें कि अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चीफ हाउस के पीछे सुनसान इलाके में 3 मार्च को एक 5 वर्षीय मासूम के साथ दुराचार करके उसकी हत्या कर उसके शव को फेंक दिया गया था। जिसके बाद से पुलिस के लिए यह घटना चुनौती बन गयी थी। घटना के बाद पुलिस ने 6 लोगो से थाने लाकर पूछताछ की, पूछताछ के दौरान डीएनए टेस्ट के लिए सभी ब्लड सेम्पल ले लिए गए थे।
अमलाई थाना क्षेत्र के नयादौडा में रहने वाले चमन कोल को जो की मृतिका के भाई का दोस्त था उसे भी संदेह बिनाह पर पुलिस ने पूछ ताछ के लिए थाने बुलाया। पूछताछ के दौरान चमन का भी ब्लड सेम्पल लिया गया जिसके एक दिन बाद 9 मार्च को शाम 5 बजे सेंट्रल स्कूल के पीछे रेलवे ट्रैक पर चमन ने चंदिया चिरमिरी ट्रेन के सामने आकर खुदखुशी कर ली थी जिसके बाद परिजन समेत स्थानीय लोग चमन के समर्थन में आकर हो हल्ला मचाते हुए चमन के सुसाइड के लिए अमलाई पुलिस को ही दोषी ठहराने लगे।
गुत्थी सुलझने की बजाय उलझती ही जा रही थी यह केस पुलिस के लिए और भी चुनौतीपूर्ण हो गया था। बुधवार को चमन के डीएनए टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी। जिसके लिए शहडोल पुलिस अधीक्षक सुसांत सक्सेना ने पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारवार्ता के दौरान इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि मृतिका के भाई का दोस्त ही इस घटना का मुख्य आरोपी है। साथ ही उन्होंने बताया कि डीएनए टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर ही यह स्पष्ट हो पाया है कि चमन ने ही मासूम के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की थी।








