May 11, 2018
इंदौर में ऐसा ही एक हादसा सामने आया जहां रेडिसन चौराहे पर हुए सड़क हादसे में दस व्यक्ति घायल हुए जब कि 4 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए है सभी घायल हुए कर्मचारी इंदौर के सयाजी होटल के कर्मचारी है फिलाहल सभी को उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
घटना इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के रेडिसन चौराहे की बताई जा रही है बताया जा रहा है कि रेडिशन चौराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने मैजिक को टक्कर मार दी जिसके कारण मैजिक में सवार तकरीबन 14 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए घटना सुबह पांच बजे की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि सभी कर्मचारी बायपास स्थित अम्बर गार्डन में एक पार्टी का काम खत्म कर विजय नगर स्थित सयाजी होटल आ रहे थे लेकिन होटल पहुंचने से पहले ही कर्मचारियों से भरी मैजिक को रेडिसन होटल के पास एक ट्रक ने टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी की मैजिक में सवार 14 ही कर्मचारी घायल हो गए।
वहीं 14 घायलों में से चार कर्मचारियों को गंभीर चोटे आई है जिन्हे उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है वहीं जब घटना की सयाजी प्रबंधक को लगी तो सयाजी प्रबंधक ने घटना की जानकारी पुलिस ने घायलों के परिजनों को दी लेकिन जब परिजन को दुर्घटना की जानकारी लगी तो बड़ी संख्या में परिजन हॉस्पिटल पहुंचे इसी के साथ घटना की जानकरी जब मीडिया को लगी तो मीडिया भी घटना को कवरेज करने के लिए हॉस्पिटल पहुंची तो मीडिया कर्मियों के साथ ही सयाजी प्रबन्धको ने अभद्रता की गई फिलाहल पुलिस के पहुंचने और हॉस्पिटल संचालक ने पुरे मामले को समझते हुए पूरी घटना की जानकरी दी।
इंदौर में सयाजी होटल की कार्यप्रणाले पर लगातर सवाल खड़े होते आये है और इस घटना के सामने आने के बाद एक बार फिर इंदौर के सयाजी प्रबंधक पर सवाल खड़े हो गये है वही पूरे मामले में विजय नगर पुलिस जाँच में जुट गई है।