Jul 5, 2023
प्रवेश शुक्ला को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है.
सीधी जिला प्रशासन ने बुधवार दोपहर आरोपी बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला के घर पर बुलडोजर चला दिया. एक वीडियो वायरल होने के एक दिन बाद जिसमें भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला को एक आदिवासी व्यक्ति के चेहरे पर पेशाब करते देखा गया, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनकी अवैध संपत्तियों को ध्वस्त करने का आदेश दिया. मंगलवार शाम को जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आरोपी शुक्ला की गिरफ्तारी के आदेश दिए. उसी रात सीधी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है.
प्रवेश शुक्ला खुद को बीजेपी के सीधी से विधायक केदारनाथ शुक्ला का विधायक प्रतिनिधी बताया था. जब इस बारे मे विधायक केदारनाथ से पुछा तो उन्होने साफ मना कर दीया और कहा की प्रवेश उनका विधायक प्रतिनिधी कभी था ही नही. इस पुरे मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बहुत गंभीर दिखाई दिये पर कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाते हुए बीजेपी को जमकर घेरा.