Loading...
अभी-अभी:

खिलचीपुरः किसान बोले हमने बहुत बड़ी गलती करी कांग्रेस को वोट देकर

image

Apr 9, 2019

पुरूषोत्तम शर्मा- किसान बोले, हमसे गलती हुई जो हमने कमल नाथ सरकार को वोट दिया। अब हम उन्हें वोट नहीं करेंगे। पहले की सरकार में तो हमारी सुनवाई जल्दी हो जाती थी।

आंधी तूफान तेज बारिश से किसानों का अनाज भीगा

 खिलचीपुर में बादल छाने के बाद अचानक तेजी से देर रात मौसम में बदलाव हुआ। शहर में तेज हवा, आंधी काफी देर तक चलती रही और इसके कुछ देर के लिए बारिश हुई। जिले में हवा, आंधी के साथ जिले के खिलचीपुर कृषि मंडी परिसर में किसानों का हजारों क्विंटल समर्थन मूल्य खुले मैदान में रखा अनाज भीग गया।

वहीं मार्केटिंग खिलचीपुर का कहना है कि परिवहन नहीं हो पाया, माल ज्यादा है, स्टॉक 4000 का है, 8,000 कुंटल माल है। जैसे ही परिवहन होगा तुलाई शुरू कर दी जाएगी। गौरतलब है कि किसान को परेशान होने के साथ-साथ प्राकृतिक आपदा के साथ जूझना पड़ रहा है। आज से खरीदी चालू करा दी जाएगी। देर रात को पानी आया था, इसकी वजह से अनाज भीग गया था। किसानों को शनिवार-रविवार नहीं आना था। पहले s.m.s. के बगैर लिए गए थे। शुरू में जो s.m.s. के माध्यम से आएगा, उनका लिया जाएगा। जो आ गए हैं उनका गेहूं आज तो लगाएंगे। आज सोमवार है, व्यापारी की मंडी बंद रहेगी पर गेहूं को तो आज तोल लाएंगे। परिवहन भी होगा, अनाज भी तुलेगा। अगर ऐसी कोई लापरवाही मिली तो मैं कार्रवाई करूंगा।

रात को खुले में जमीन पर सोने को मजबूर किसान

किसानों ने बताया, हम तीन-चार दिन से मंडी में हैं। हमारा अनाज सोसायटी वाले नहीं तौल रहे। हम परेशान हो रहे हैं, हमारे खर्चे के पैसे भी खत्म हो गए। दिन में तेज धूप व रात में खुले में फर्श पर सोना पड़ रहा है। हमारी 10-12 बीघा जमीन है, 90  क्विंटल गेहूं बेचने के लिए लेकर आये हैं। जिसमें से 40 क्विंटल गेहूं का पंजीयन हुआ, 60 क्विंटल गेहूं वापस ले कर जाना होगा। हमारा डबल गाड़ी का भाड़ा लगेगा। क्या बचत होगी। जिन किसानों ने मंडी में अनाज तुलवाया उन किसानों का पैसा अभी तक नहीं डाला गया। ऐसा ही हाल कई किसानों का है। जब इस बारे में हमने एसडीएम पूछा तो तुलाई शुरू कराने की बात कही।