Loading...
अभी-अभी:

MP के चाचोड़ा से पहली बार की विधायक प्रियंका मीना पर लगा इतना गंभीर आरोप ,अब जाकर FIR दर्ज हुई

image

Jun 26, 2024

मध्यप्रदेश की चाचोड़ा विधानसभा से पहली बार की विधायक प्रियंका मीना के ऊपर बहुत गंभीर आरोप लगा है. आपोप यह है की विधायक और उनके देवर अनिरुद्ध मीना ने कृषी विभाग के उपसंचालक अशोक उपाध्याय को बंधक बनाया और फिर उनसे 50 लाख रुपय की फिरौती भी मांगी. इस मामले में उपसंचालक ने एसपी से शिकायत की थी.अब जाकर विधायक के देवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. पूरे मामले पर अब तक विधायक प्रियंका मीना और बीजेपी की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया तो नहीं आई लेकिन पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने अब भारी विरोध कर दिया है और सीधे मुख्यमंत्री से ही सवाल कर लिए है.

 

सिंधिया ने कहा – किसी को नहीं बक्शा जाएगा

जब इस मामले पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से सवाल हुआ तब उन्होने कहा की कोई भी किसी का भी रिश्तेदार हो , उसे नहीं बक्शा जाएगा. उन्होने कहा की अगर उनका खुद का रिश्तेदार भी गलत काम करेगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. सही सही होता है और गलत गलत होता है.

Report By:
Devashish Upadhyay.