Jun 14, 2024
भोपाल शहर जाना जाता है अपनी प्रकृतिक सुंदरता के लिए. खास तौर पर यहां जो पेड़ है उनसे ही तो इस शहर की खूबसूरती को और भी ज्यादा निहारा जाता है. ऐसे में सरकार की तैयारी है की विधायकों और मंत्रीओं के लिए जो घर बनने है उसके लिए 60 हजार पेड़ काटे जाएंगे. अब जब यह खबर जैसे ही फैली स्थानीय लोगो ने जमकर विरोध दर्ज कर दिया. भोपाल के लोगों ने पेड़ो को बचाने के लिए उनसे चिपककर आंदोलन शुरु कर दिया.
सरकार की जो री डेवलपमेंट स्कीम है उसके तहत मंत्रियों ,विधायकों और अफसरो के लिए नए घर बनने है. जिसके लिए सरकार को पेड़ो की जरुरत है. अब देखना होगा क्या सरकार अपना फैसला वापस लेती है या नहीं.
पहले भी ऐसे फैसले को वापस लेना पड़ा था
एक बार पहले भी एक प्रोजेक्ट के लिए पेड़ काटने का आदेश सरकार ने दिया था लेकिन जब लोगो ने विरोध किया तब सरकार को अपना निर्णय वापस लेना पड़ा.
पूरे मामले पर लोग इसिलिए भी ज्यादा गुस्से में है क्योंकि उनका कहना है की यह पेड़ उनके पूर्वजो ने लगाए है. जिस कारण से पेड़ो के साथ एक भावनात्मक संबध भी है. रहवासियों का यह भी कहना है की पेड़ो की वजह से भोपाल का तापमान भी मेंटेन रहता है. यह सिर्फ पेड़ नहीं बल्कि ऑक्सीजन सिलेंडर है.