May 11, 2018
बाबा रामदेव के प्रसिद्ध प्रोडेक्ट पतंजलि की सच्चाई आज जबलपुर मे उस समय समाने आई जब एक व्याक्ति ने पतंजलि नूडल्स खरीद कर जैसे ही घर पर बनाया तो उसमे मरी हुई छिपकली निकल आई ये घटना हुई है राँझी मे रहने वाले शेखर नाम के युवक के साथ।
इस वाक्या के बाद शेखर नूडल्स और मरी हुई छिपकली के साथ राँझी थाने पहुँचा जहाँ से उसे ये कहकर भगा दिया कि यहाँ पर इस तरह की शिकायत दर्ज नही होती उसके बाद शेखर कलेक्ट्रेट शिकायत कक्ष पहुँचा पर वहाँ से भी उसे शिकायत के लिए जिला अस्पताल स्थित खाद्य एंव औषधि विभाग पहुँचाया गया पर वहाँ पर भी उसे ताला लटका मिला थक हार कर शेखर ने मु्ख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुरली अग्रवाल से इसकी शिकायत की जहाँ सीएमएचओ ने हर बडी गलती के बाद दिया जाने वाला साधारण से जवाब दिया कि इसकी जाँच की जाऐगी ऐसे मे सवाल ये उठता है कि अगर शेखर के परिवार से मरी हुई छिपकली का नूडल्स कोई खा लेता और उसकी तबियत बिगड़ जाती तो उसका जिम्मेदार कौन होता।
बाबा रामदेव का पतंजलि एक बड़ा प्रोडेक्ट है ऐसे मे क्या स्वास्थ्य विभाग पतंजलि कंपनी पर कोई कार्रवाही करेगा अब ये देखना दिलचस्प होगा बहरहाल शेखर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अपनी आप बीती मीडिया को बता दी है।








