Oct 10, 2018
संजय लोधा - पंचायत मुख्यालाय पर पंचायत पर ही पंचायत भवन निमार्ण की मांग को लेकर पिछले तीन महीनों से आंदोलन चला रहे बाछीखेड़ा ग्राम के निवासियों ने कोई सुनवाई न होते देख मतदान का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया और इसके लिए बकायदा उन्होंने ग्राम के चौराहे पर बहिष्कार के होडिंग्स भी लगाये है।
ग्राम पंचायत बाछीखेड़ा के कार्यालय भवन के निर्माण को लेकर पिछले तीन माह से यहां पर विवाद चल रहा है और इस विवाद को निपटाने में लापरवाह रहे प्रशासन तक कई मर्तबा ज्ञपन, भूख हड़ताल, रैली आदि के माध्यम से ग्रामीण अपनी बात पहुंचाई लेकिन इनकी मांग की अनदेखी कर शासन प्रशासन मूकदर्शक ही बना रहा।
ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच मनमानी करते हुए पंचायत मुख्यालय पर बनने वाले भवन को फलिये में बनाने पर आमादा है जिसके विरोध में समस्त ग्रामीणों ने एक मत होकर निर्णय लिया है कि आगामी चुनाव में ग्राम में एक भी मतदाता वोट नही डालेंगे।