Jul 9, 2023
उज्जैन जाना जाता है सावन मास मे राजा धिराज बाबा महाकाल की सवारी के लिए. जिसके लिए प्रशासन ने भी पुरी तैयारी करली है. आज शाम 4 बजे महाकाल मंंदिर के मुख्य द्वार से सवारी मंदिर से बहार शहर मे पहुंचेगी और मनमहेश के रुप मे बाबा महाकाल उज्जैनवासियों को दर्शन देंगे. पहले पुलिस बल और सशस्त्र बल बाबा महाकाल को गार्ड ऑफ़ ऑनर देंगे. इसके बाद सवारी महाकाल चौराहे से गुदरी चौराहा होते हुए राम घाट पहुंचेगी जहाँ क्षिप्रा के किनारे बाबा महाकाल की पूजा होगी. रामघाट से गोपाल मंदिर होते हुए सवारी वापस महाकाल मंदिर के लिए रवाना होगी. सावन के हर सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी निकलने का विधान है. इस साल अधिक मास होने से कुल 10 सवारी निकलेंगी.
भक्तों से भरा हुआ है उज्जैन शहर
हर सवान को उज्जैन में भक्तो की बहुत तादात में भीड़ रहती है पर इस बार महाकाल लोक बनने के कारण भीड़ और ज़्यादा है. प्रशासन ने इस बात को ध्यान में रखते हुए शहर में पुख्ता इंतज़ाम भी किए हुए है. बताया जा रहा है की सवारी के दर्शन के लिए तक़रीबन 4 लाख भक्त शहर में आये हुए है. इस बार सावन 59 दिनों का है जो की 4 जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगा.