Loading...
अभी-अभी:

ग्रामीणों ने कहा बीहड़ के किनारे नहीं बनने देंगे हर सेकेंडरी विद्यालय का भवन, विवाद को निपटाने के लिए ग्राम पंचायत को सौंपी जिम्मेदारी

image

Dec 30, 2018

राघवेन्द्र सिंह - भिण्ड विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिलाव में हाई स्कूल विद्यालय के उन्नयन के चलते हर सेकेंडरी विद्यालय भवन के लिए पौने दो करोड़ का बजट शासन द्वारा मंजूर किया गया इसके लिए पूर्व में पुरानी चौकी के पीछे बीहड़ से सटी जगह का चुनाव किया गया था लेकिन अब चौकी का निर्माण सड़क के किनारे हो गया है इसी को लेकर ग्रामीण लोगों में रोश है कि हायर सेकेंडरी का विद्यालय भवन सड़क किनारे पुलिस चौकी के पास ही बनाया जाए ताकि सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर रहे।

सड़क किनारे विद्यालय बनाने की मांग

जगह की विवाद को लेकर एसडीएम एचबी शर्मा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों का मत जाना तो अधिकांशतः सड़क किनारे विद्यालय बनाने की मांग कर रहे थे फिर भी एसडीएम एच बी शर्मा ने ग्राम पंचायत को जिम्मेवारी सौंप दी है इस मामले में सरपंच श्रीमती कोमल श्री अभिलाख सिंह यादव ने ग्राम पंचायत की बैठक कर फैसला लेने की बात कही है। लेकिन इस मामले में सरपंच का मत लिया तो उनका भी मत सड़क किनारे पुलिस चौकी के पास ही हायर सेकेंडरी विद्यालय भवन बनने की बात की।