Oct 19, 2021
अतुल शर्मा | मध्यप्रदेश सरकार की मंगलवार को वर्चुअल कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। जिसमे सूबे के विकास से जुड़े कई अहम फैसलों पर मोहर लगाई गई। केबिनेट में लिए निर्णयों की जानकारी प्रदेश सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया की कैबिनेट बैठक में आदिवासी समाज के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। जिसमे उपचुनाव वाले सीटो को छोड़कर आज से 89 आदिवासी विकास खंडों में जनजाति समाज के लिए आपका राशन आपके द्वारा योजना शुरू की गई है।
आपका राशन आपके द्वारा योजना
इस योजना का सीधा लाभ आदिवासी समाज को मिलेगा। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि केबिनेट में गरीब परिवारों और किसानों को बिजली सब्सिडी देने का फैसला लिया गया है।
गरीब परिवारों को मिलेगा लाभ
जिसमे घरेलू उपभोक्ताओं को गरीब परिवारों को गृह ज्योति योजना के तहत पांच हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी और किसानों को 15 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी देने की योजना को हरी झड़ी दे गई है। वही मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ये भी बताया कि कैबिनेट में 15 नबम्बर को आदिवासी गौरव दिवस मनाने का फैसला लिया गया है। गौरव दिवस के मौक पर राजधानी में एक बड़ा कार्यकम का आयोजन किया जाएगा।