Loading...
अभी-अभी:

एक और ट्रेन हादसा: कपलिंग टूटने से मगध एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी, यात्री भागे

image

Sep 8, 2024

बिहार में दो हिस्सों में बंटी मगध एक्सप्रेस: ​​दिल्ली से इस्लामपुर जा रही डाउन मगध एक्सप्रेस ट्रेन के साथ रविवार (8 सितंबर) को बिहार के बक्सर में बड़ा हादसा हो गया। रघुनाथपुर और टुड़ीगंज स्टेशन के बीच अचानक कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गयी. जब इस घटना की जानकारी लोको पायलट को हुई तो उन्होंने रेलवे के उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रेन को आगे रवाना करने की कोशिश की जा रही है.

यात्रियों में भय का माहौल

इस हादसे में जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, हादसा बक्सर-डीडीयू पटना रेलखंड पर हुआ. उस वक्त डाउन मगध एक्सप्रेस रघुनाथपुर स्टेशन से टुड़ीगंज जा रही थी और हादसा हो गया. इस ट्रेन का अगला पड़ाव पटना था. इस हादसे के बाद पीछे के डिब्बे में बैठे यात्रियों में दहशत फैल गई. गनीमत यह रही कि डिब्बा कुछ दूर तक ट्रैक पर चलने के बाद रुक गया।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन संख्या 20802 डाउन मगध एक्सप्रेस 8 मिनट की देरी से ठीक 11 बजे डुमरौन रेलवे स्टेशन से रवाना हुई. जैसे ही यह ट्रेन चली, एक मिनट के अंदर ही हादसा हो गया. इंजन आगे की बोगियों को ले जाने के लिए बहुत दूर था। इससे ट्रेन में बैठे यात्रियों में दहशत फैल गयी.

जबलपुर में एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे

बता दें कि शनिवार (7 सितंबर) को इंदौर से जबलपुर जा रही सुपरफास्ट ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे सुबह-सुबह पटरी से उतर गए। इसके चलते रेल सेवा बंद कर दी गई. लेकिन सौभाग्य से सभी यात्री सुरक्षित थे.

Report By:
Author
ASHI SHARMA