Loading...
अभी-अभी:

अर्चना तिवारी गुमशुदगी मामला: हॉस्टल और नर्मदा एक्सप्रेस के स्टेशनों पर पुलिस की गहन तलाश

image

Aug 15, 2025

अर्चना तिवारी गुमशुदगी मामला: हॉस्टल और नर्मदा एक्सप्रेस के स्टेशनों पर पुलिस की गहन तलाश

कटनी की सिविल जज एस्पिरेंट अर्चना तिवारी के रक्षाबंधन पर घर जाते समय नर्मदा एक्सप्रेस से लापता होने के मामले में पुलिस ने तलाश तेज कर दी है। 28 वर्षीय अर्चना की खोजबीन के लिए छह टीमें गठित की गई हैं। पुलिस अब इंदौर के उस हॉस्टल में जाएगी जहां अर्चना रहती थी और वहां की छात्राओं से पूछताछ करेगी। साथ ही, नर्मदा एक्सप्रेस के सभी स्टेशनों पर भी जांच होगी।

हॉस्टल में पूछताछ की तैयारी

पुलिस अब इंदौर के उस हॉस्टल पर फोकस कर रही है जहां अर्चना सिविल जज की तैयारी के लिए रहती थी। वहां रहने वाली छात्राओं और स्टाफ से पूछताछ होगी ताकि अर्चना के व्यवहार, संपर्कों और अंतिम गतिविधियों का सुराग मिल सके। पुलिस को उम्मीद है कि हॉस्टल के सीसीटीवी फुटेज और सहपाठियों के बयान महत्वपूर्ण जानकारी दे सकते हैं।

नर्मदा एक्सप्रेस के स्टेशनों पर जांच

अर्चना 7 अगस्त को नर्मदा एक्सप्रेस के बी-3 कोच में इंदौर से कटनी के लिए रवाना हुई थी। उनकी आखिरी लोकेशन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर रात 10:20 बजे मिली। पुलिस अब ट्रेन के रास्ते के सभी स्टेशनों, विशेष रूप से भोपाल, नर्मदापुरम और उमरिया पर तलाश कर रही है। रेलवे ट्रैक और आसपास के इलाकों में भी छानबीन जारी है।

नए सुराग और इनाम की घोषणा

अर्चना का बैग उमरिया स्टेशन पर उनकी बर्थ पर मिला, जिसमें राखी और सामान था। एक प्रत्यक्षदर्शी ने दावा किया कि उसे बैंगलोर जाने वाली ट्रेन में किसी युवक के साथ देखा गया, जिसकी जांच हो रही है। कटनी यूथ कांग्रेस ने अर्चना की जानकारी देने वाले के लिए 51,000 रुपये के इनाम की घोषणा की है।

)

Report By:
Monika