Oct 7, 2016
भोपाल। कई प्रदेशों के बैंक पांच दिनों तक बंद रहेंगे। दरअसल, 8 अक्टूबर को दूसरा शनिवार होने की वजह से कुछ बैंक बंद रहेंगे। जबकि 11 अक्टूबर को दशहरा और 12 को मुहर्रम को लेकर छुट्टियां रहेंगी. बैंक के अधिकारियों ने कहा है कि लोगों को एटीएम से पैसे निकालने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। हालांकि, छुट्टियों की वजह से इस दौरान ट्रांजैक्शन बढ़ सकता है. एक बैंक अधिकारी ने कहा कि लोग इस दौरान नेट बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।








