Oct 30, 2025
भोपाल में बेइज्जती का बदला: कारोबारी को गोली मारी, आरोपी गिरफ्तार
भोपाल के गौतम नगर में बुधवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात में बदमाश सलमान उर्फ नशा डेंजर ने कारोबारी सादिक खान को गोली मार दी। चार दिन पहले सादिक और उनके बेटे ने सलमान को मोहल्ले में खड़े होने से रोका था, जिससे नाराज होकर उसने चार दिन तक रेकी की और खिड़की से गोली चलाई। गोली सादिक के कंधे से आर-पार हो गई, उनकी हालत नाजुक है। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और हत्या का प्रयास व मारपीट के दो केस दर्ज किए।
चार दिन की रेकी के बाद हमला
आरोपी सलमान ने चार दिन पहले सादिक और उनके बेटे से हुए विवाद के बाद रंजिश पाल ली। उसने चार दिन तक कारोबारी की रेकी की और बुधवार रात खिड़की से सादिक के सिर पर निशाना साधा, जो चूक गया।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड
सलमान के खिलाफ पहले से हत्या का प्रयास, मारपीट, चोरी जैसे 10 केस दर्ज हैं। वह मोहल्ले में कट्टा दिखाकर बच्चों को डराता और गांजा बेचता था। उसने पूछताछ में बताया कि बेइज्जती का बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया।
कारोबारी की हालत नाजुक
गोली लगने से सादिक खान की हालत गंभीर है। हमीदिया अस्पताल में उनकी सर्जरी होनी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।







