Loading...
अभी-अभी:

भोपाल: महिला डीएसपी पर सहेली के घर से 2 लाख और मोबाइल चोरी का आरोप, सीसीटीवी फुटेज में नजर आई नोटों की गड्डी

image

Oct 30, 2025

भोपाल: महिला डीएसपी पर सहेली के घर से 2 लाख और मोबाइल चोरी का आरोप, सीसीटीवी फुटेज में नजर आई नोटों की गड्डी

 संजय डोगरदिवे भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ पुलिस मुख्यालय (PHQ) में पदस्थ महिला डीएसपी कल्पना रघुवंशी पर अपनी ही सहेली के घर से दो लाख रुपये नकद और एक मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप लगा है। जहांगीराबाद पुलिस ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है, जिसके बाद से डीएसपी फरार हैं .

 सीसीटीवी फुटेज बना अहम सबूत

घटना 24 सितंबर की है जब पीड़िता प्रमिला तिवारी अपने घर में नहाने गई थीं। इस दौरान डीएसपी कल्पना रघुवंशी, जो उनकी दोस्त हैं, घर में घुसीं और चार्जिंग पर लगा मोबाइल व एक बैग में रखे दो लाख रुपये नकद लेकर चली गईं . शक होने पर पीड़िता ने सीसीटीवी फुटेज देखा, जिसमें आरोपी डीएसपी को घर से निकलते वक्त हाथ में नोटों की गड्डी लिए देखा गया . इस फुटेज के आधार पर ही पुलिस ने मामला दर्ज किया।

 मोबाइल बरामद, नकदी गायब

मामले की भनक लगते ही आरोपी महिला अधिकारी ने पीड़िता का मोबाइल फोन तो लौटा दिया, लेकिन दो लाख रुपये का नकद अब तक नहीं लौटाया है . पुलिस ने आरोपी डीएसपी की तलाश जारी रखी है और पुलिस मुख्यालय ने भी उनके खिलाफ विभागीय नोटिस जारी कर कार्रवाई शुरू कर दी है .

 

Report By:
Monika