Sep 8, 2025
भोपाल में PWD चीफ इंजीनियर ने सत्यनारायण कथा के लिए जारी की नोटशीट, वायरल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने निजी पूजा आयोजन के लिए सरकारी नोटशीट जारी कर चर्चा में आ गए हैं। चीफ इंजीनियर ने अपने घर पर आयोजित भगवान सत्यनारायण कथा में विभागीय कर्मचारियों को बुलाने के लिए यह नोटशीट जारी की, जो अब वायरल हो रही है।
सरकारी नोटशीट से निजी आयोजन का निमंत्रण
भोपाल में PWD के चीफ इंजीनियर संजय मस्के ने अपने सरकारी बंगले पर 5 सितंबर को भगवान सत्यनारायण की कथा का आयोजन किया। इसके लिए उन्होंने एक नोटशीट जारी कर विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को दोपहर 1 बजे से महाप्रसादी के लिए अपने निवास पर आमंत्रित किया। नोटशीट में स्पष्ट लिखा गया कि यह आयोजन उनके शासकीय निवास पर होगा। यह नोटशीट विभाग में वायरल हो गई, जिसके बाद इसकी चर्चा जोरों पर है। यह मामला सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग का सवाल उठाता है, क्योंकि नोटशीट का उपयोग सामान्यतः विभागीय कार्यों के लिए होता है, न कि निजी आयोजनों के लिए।