Loading...
अभी-अभी:

भोपाल: होटल से लापता सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव डैम से बरामद, भाई को भेजा था सुसाइड मैसेज

image

Oct 26, 2025

भोपाल: होटल से लापता सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव डैम से बरामद, भाई को भेजा था सुसाइड मैसेज

 भोपाल केकेरवा डैम से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव बरामद किया गया है। 24 वर्षीय हर्ष तिवारी, जो बेंगलुरु में कार्यरत थे, इससे पहले दिन कोलार स्थित एक होटल से लापता हो गए थे। लापता होने से पहले उन्होंने अपने भाई को सुसाइड का मैसेज भेजा था और अपने बैंक अकाउंट व फोन के पासवर्ड भी शेयर किए थे।

 भाई को भेजा था आखिरी मैसेज

हर्ष तिवारीने 23 अक्टूबर को ग्वालियर में रह रहे अपने भाई को मैसेज कर जान लेने की अपनी मंशा के बारे में बताया। उन्होंने यह भी सूचित किया कि वह भोपाल में हैं। इसके बाद उन्होंने अपने मोबाइल और ऑनलाइन बैंकिंग एप्लिकेशन के पासवर्ड भी भाई को भेज दिए। इस मैसेज के बाद हर्ष का कोई संपर्क नहीं रहा। इसके बाद उनके भाई भोपाल पहुंचे और कोलार थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।

 पुलिस ने की शव की बरामदगी

शनिवार कोदोपहर के समय रातीबड़ पुलिस ने केरवा डैम से एक शव बरामद किया। अन्य थानों को इसकी सूचना दी गई। कोलार पुलिस ने शव की पहचान हर्ष के भाई से कराई, जिसके बाद पुष्टि हो गई कि यह हर्ष तिवारी का ही शव है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच के आधार पर यह केस सुसाइड का लग रहा है, हालांकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आगे की जांच कोलार पुलिस करेगी।

 

 

Report By:
Monika