Nov 24, 2025
भोपाल: पुरानी रंजिश में तीन बदमाशों ने युवक को लाठी-डंडों से पीटकर किया बेसुध, वीडियो वायरल होते ही रात में ही गिरफ्तार
भोपाल के पॉश इलाके चार इमली में रविवार देर रात तीन बदमाशों ने एक युवक पर सरेराह लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया। युवक बेसुध होने तक सड़क पर पड़ा चीखता रहा, लेकिन डर के मारे कोई पास नहीं आया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुरानी रंजिश का बदला
पुलिस के अनुसार पीड़ित युवक रिंकू सिंह भदौरिया ड्राइवर है और उसका पहले से ही आरोपियों अजय, लखन और उनके साथी से झगड़ा चल रहा था। रविवार दोपहर पांच नंबर इलाके में फिर विवाद हुआ था, जिसे लोगों ने समझा-बुझाकर शांत कर दिया था।
राजीनामा के बहाने बुलाया
रात में पुराने केस में समझौता करने के नाम पर आरोपियों ने रिंकू को दुर्गा पेट्रोल पंप के पास बुलाया। बातचीत शुरू होते ही माहौल बिगड़ गया और तीनों ने उसे घेर लिया।
सरेराह बेरहमी से पिटाई
धक्का देकर सड़क पर गिराने के बाद लाठी-डंडों से लगातार हमला किया गया। युवक बार-बार मदद के लिए चीखता रहा, पर राहगीर डर की वजह से दूर खड़े देखते रहे। जब लोगों की भीड़ बढ़ने लगी तब हमलावर मौके से फरार हो गए।
त्वरित कार्रवाई, तीनों गिरफ्तार
वीडियो सामने आने के बाद हबीबगंज पुलिस ने रात में ही छापेमारी कर अजय, लखन और तीसरे साथी को दबोच लिया। पीड़ित को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सुबह डिस्चार्ज कर दिया गया। तीनों आरोपी पहले से कई आपराधिक मामलों में वांछित थे। सोमवार दोपहर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।







