Loading...
अभी-अभी:

डेंगू का डंक : ग्वालियर में बढ़ी डेंगू मरीजों की संख्या,सरकारी अस्पतालों में पैरासिटामोल तक नहीं !

image

Oct 12, 2021

विनोद शर्मा । ग्वालियर में डेंगू पीड़ितों की संख्या 583 पर पहुंच गई है। संदिग्ध मरीजों के सैंपलों की हुई जांच में 66 को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। इसमें से 39 ग्वालियर के हैं और शेष 27 अन्य जिलों के हैं। बता दें कि, वायरल फीवर के मरीज भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इसका असर सरकारी अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ने लगा है। यहां इंतजामों के दावों की हवा निकलने लगी है।

अस्पतालों में पैरासिटामोल तक नहीं !
अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य हॉस्पिटल की OPD में पहुंच रहे मरीजों को अब बुखार की दवा पैरासिटामोल तक नहीं मिल रही है। बच्चों के लिए पैरासिटामोल का सीरप भी उपलब्ध नहीं है। यह हालत तब हैं जब कमलाराजा हॉस्पिटल में बच्चों के इलाज की व्यापक व्यवस्था नहीं होने के मामले में न्यायालय में लगी जनहित याचिका पर अस्पताल प्रबंधन और शासन को जवाब देना है। 

ग्वालियर में मिले डेंगू के इतने केस ?
दरअसल, मंगलवार को ग्वालियर में मिले 39 डेंगू पॉजिटिव में 20 से ज्यादा बच्चे हैं। बीते 30 दिन में जिले में 537 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 305 बच्चे हैं। जिले में डेंगू से अब तक 2 बच्चों की मौत भी हो चुकी है।