Loading...
अभी-अभी:

मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने बस हादसे पर जताया शोक, दिए जांच के आदेश

image

Oct 2, 2016

भोपाल/विदिशा। विदिशा के पाली गांव के पास हुए बस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हादसे को दुखद बताते हुए शोक व्यक्त किया है। वहीं गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने भी हदासे को दुखद बताया है शोक व्यक्त किया है। गृहमंत्री ने जांच के आदेश देते हुए कहा है कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे की जांच की जिम्मेदारी एडिशनल टीसी वीके सूर्यवंशी को सौंपी गई है।

जानकारी के अनुसार शक्ति ट्रैवल्स की बस MP40 PA 0318 भोपाल से इकलहरा के बीच चलती है। रोज की ही तरह 34 सीटर यह बस अपने सफर पर थी। तभी पाली गांव के पास शमसाबाद के आगे बहने वाली सापन नदी के पुल पर बने बड़े-बड़े गड्ढों में बस अनियंत्रित हो गई और नदी में पलट गई। इस नदी में संजय सागर बांध का बैक वॉटर भरा रहता है। मौके पर कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के वक्त बस की रफ्तार अधिक थी और पुल पर बड़े गड्ढे होने के कारण ड्राइवर बस की स्पीड नियंत्रित नंहीं कर सका और बस पलट गई। कुछ यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई।

बताया जा रहा है कि 34 सीटर  बस में करीब 40 लोग सवार थे। इस हादसे में 11 लोगों की मौत की खबर है वहीं करीब 18 लोग घायल हो गए है। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंच गया और राहत और बचाव कार्य में जुट गया है। बस को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया है वहीं मोटर बोट की मदद से लापता यात्रियों की तलाश की जा रही है। घायलों को शमशाबाद के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। इस हादसे में मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है।