Loading...
अभी-अभी:

पिकनिक मनाने गए थे लड़का-लड़की, पानी में डूबने लगी कार 

Sep 20, 2020

इंदौर। यहां के खुडैल थाना क्षेत्र के तिंछाफाल रोड पर एक कार तेज बारिश के बहाव में नाले में बहने लगी। मौके पर गांव वालों ने कार को डूबता देख चारों युवक-युवतियों को बाहर निकाला। यहां युवक-युवती पिकनिक बनाने तिंछाफाल गए थे और वहां से लौटते समय तेज बारिश शुरू हो गई ।

ढलान पर नाले के करीब पानी का भराव ज्यादा होने के चलते उनकी कार पानी में डूबने लगी। गांव वालों ने सभी को बहार निकाल कर उनको अपने घर रवाना किया। वहीं इस घटनाक्रम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बात की पुष्टि खुडैल थाना क्षेत्र के डीएसपी ने की है।