Jan 6, 2021
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम स्वनिधि के हितग्राहियों से संवाद किया। मुख्यमंत्री नगर निगम इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर को 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के आधार पर 149 करोड़ 5 लाख रूपये सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री बैंक ऑफ इण्डिया को लक्ष्य अनुसार शत-प्रतिशत हितग्राहियों को ऋण वितरण करने के लिये पुरस्कृत करेंगे इसी के साथ इंदौर नगर निगम के कुछ हितग्राहियों को पीएम स्व-निधि के अंतर्गत ऋण वितरित करेंगे।
https://twitter.com/OfficeofSSC/status/1346734141765611520
एक साल के लिये 1200 रूपये का विशेष अनुदान
बता दें कि योजना में पात्र पथ-विक्रेताओं को एक साल के लिये 10 हजार रूपये की ब्याजमुक्त कार्यशील पूंजी उपलब्ध करवायी जाती है इसके साथ ही डिजीटल ट्रांजेक्शन पर वर्ष में अधिकतम 1200 रूपये का विशेष अनुदान किया जाता है। जिसमें समय से या शीघ्र भुगतान पर 20 हजार रूपये तक की कार्यशील पूंजी और ऋण ब्याज अनुदान की पात्रता होगी।








