Loading...
अभी-अभी:

27 से ज्यादा जिलों में फसलें खराब, विदिशा - सागर पहुंचे सीएम शिवराज....

image

Mar 21, 2023

खेतों में देखी बर्बादी, किसानों से की बात, मोदी को बताए हालात

भोपाल, दोपहर मेट्रो ओले पानी से मची तबाही के बीच आज सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बात की तथा नुकसान की जानकारी दी है। आज वे सागर और विदिशा में प्रभावित खेतों का मुआयना कर रहे हैं। सीएम ने कहा हर खेत तक पहुंचना संभव नहीं है, लेकिन हर जिले, हर गांव और हर किसान की चिंता करूंगा तथा किसानों से बातचीत भी करूंगा। शिवराज ने किसानों को भी भरोसा दिलाया है कि सरकार उनके साथ खड़ी है और हर संकट से बचाकर ले जाएगी। सरकार राहत राशि व किसान फसल बीमा का लाभ भी पीड़ितों को दिलाएगी। इसके लिये सर्वे किया जा रहा है और पूरा आकलन करने के बाद हरसंभव मदद दी जायेगी। बताया जाता है कि अभी 27 जिलों में प्रारंभिक नुकसान सामने आया है।
बादलों का कारवां अब चंबल की ओर वेदर डिस्टर्बेस की वजह से 23-24 मार्च को फिर एक सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इसका अस ग्वालियर-चंबल संभाग में होगा। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के कई शहरों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। इधर, मौजूदा सिस्टम से आज भी शहरों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।

कई जिलों में हालात खराब, रायसेन में तड़के ओले गिरे
उधर मप्र के कई जिलों में ओलावृष्टि और बारिश से हालात खराब हैं। बड़ामलहरा, राजगढ़ और सागर में जमकर ओले गिरे हैं। सागर में तो खेतों और सड़क पर सफेद चादर जैसी बिछ गई। मुरैना के अंबाह में बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई। पति-पत्नी झुलस गए। रायसेन में औबेदुल्लागंज जोड़ के पास युवक बिजली गिरने से मौत हो गई। इंदौर समेत मालवा-निमाड़ में भी बारिश हुई। भोपाल में देर रात तक पानी गिरा। रायसेन जिले में रात 2.30 बजे तेज बारिश के साथ चने के बराबर ओले गिरे ।

कृष्णा गौरको बनाया सभापति, शर्मा ने सरकार को घेरा
मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के 12वें दिन प्रश्नकाल में गोविंदपुरा से भाजपा विधायक कृष्णा गौर को सभापति बनाया। महिला दिवस के उपलक्ष्य में स्पीकर गिरीश गौतम ने यह फैसला किया। ज्ञात हो कि आठ मार्च को महिला दिवस पर अवकाश था। हालांकि सज्जन वर्मा ने महिलाओं पर अत्याचार को लेकर टिप्पणी की। वहीं भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने अपनी ही सरकार को घेरा। उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़कों के दो साल की मरम्मत की जांच कराने की मांग पंचायत एवं ग्रामीण विकास ने 6 महीने में जांच कराने का आश्वासन दिया तो विधायक बोले- कर लीजिए, आगे क्या होगा....।

सदन में हंगामा: प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल में कांग्रेस सदस्य बाला बच्चन ने राज्य में किसी क्षेत्र का नाम लेते हुए आरोप लगाया कि एक लड़की के साथ गैंगरेप हुआ है। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि जनजातीय महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही आधा दर्जन से अधिक विधायक अध्यक्ष के आसन के पास पहुंचकर एक साथ बोलने लगे। इनमें मुख्य रूप से वे विपक्षी विधायक शामिल थे, जनजातीय समुदाय से आते हैं। इसके साथ ही ये विधायक सदन से बाहर चले गए। शेष कांग्रेस विधायक सदन में बैठे रहे।