Mar 21, 2023
सागर
खेतों में गिरे ओलों को लेकर किसानों का प्रदर्शन
सागर जबलपुर रोड पर ओले रख कर किया चक्काजाम
वाहनों की लगी रही लंबी कतार
मध्यप्रदेश में इन दिनों बेमौसम बारिश की वजह से कई जिलों मैं खेतों में पक चुकी फसलों को काफी हद तक नुकसान पहुंचा है....प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है...वहीं बेमौसम बारिश और ओले किसानों के खेतों में गिरे हुए हैं.... वे ओले अभी तक गल नही पाय.... सागर जबलपुर रोड पर किसानों ने ओले रख कर चक्काजाम किया...जिसके चलते सागर और जबलपुर मार्ग पर वाहनों की कतार लगी रही....
सागर जिले में होली का त्यौहार खत्म होने के बाद किसान जहां नई फसलों को काटने और उनके बीजों को रखने की तैयारी में लगे हुए थे और उनके चेहरे एकदम से खिले हुए नजर आ रहे थे वह अब मुरझाए हुए नजर आने लगे हैं। क्योंकि पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बेमौसम बारिश की वजह से किसानों की खेत में पकी हुई फसलें चौपट हो गई है।
सागर जिले के अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश और ओलों की तबाही से किसान तबाह हो गया है। किसानों की खड़ी की खड़ी फसलें तबाह होकर जमीन में मिल गई है। सागर जिले के रहली के आपचंद देवरी, जैसीनगर, बीना खुरई में भी ओलों से तबाही देखने को मिली है, बीती रात बारिश के साथ ओलो की वजह से आसपास के क्षेत्र ग्राम सिला परी शब्दा महूना कायस्थ गजर और कंजरी में बारिश और ओलों ने कोहराम मचाया है यहां की सड़कें कश्मीर की तरह नजर आ रही है आप तस्वीरों में देख सकते हैं कैसे इन ओलो ने किसानों की खेतों में खड़ी हुई फसलें को बर्बाद कर दिया।
भिंड मे देर रात हुई फायरिंग।
दो पक्षों मे विवाद के बाद हुई अंधाधुंध फायरिंग।
फायरिंग के दौरान एक महिला व बच्चे को लगी गोली।
गोली लगने से महिला व बच्चे की हालत गंभीर, इलाज के लिए महिला को ग्वालियर रैफर किया गया।
दोनों पक्षों के बीच प्लाट को लेकर चल रहा था विवाद।
मामला देर रात लगभग 11 बजे भिंड के बीटीआई रोड़ सीता नगर का है।
घटना के दौरान लगभग 10-20 राउंड किए गए फायर, घर के गेट मे भी लगी गोली।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे देहात कोतवाली थाना प्रभारी सुधीर सिंह कुशवाह।
देहात कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल मे जुटी।








