Sep 19, 2020
भोपाल। मध्यप्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश के कॉलेजों में स्कूलों की तरह ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी। कॉलेजों में 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक ऑनलाइन पढ़ाई कराने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है। इस आदेश के बाद प्रदेश के 893 निजी कॉलेजों को स्कूलों की तरह ऑनलाइन क्लास लेना होगी। इसके साथ ही प्रदेश के कॉलेजों में आकाशवाणी के जरिये भी ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी। कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। इस आदेश के बाद अब प्रदेश में दिसंबर महीने में कॉलेज खुलने का आसार जताए जा रहे हैं।







