Loading...
अभी-अभी:

राजधानी भोपाल में ड़ेगू का कहर , 192 से ज्यादा आंकडे आए सामने, देखें WHO की रिपोर्ट

image

Sep 6, 2024

बरसात का मौसम आते ही डेंगू, मलेरिया जैसी कई बीमारियां फैलने लगती हैं। राजधानी भोपाल में नए वेरिएंट के डेंगू से एक की मौत के बाद 192 मरीजों का आंकड़ा सामने आया  है । डेंगू एक वायरल संक्रमण है , जो मच्छरों के काटने से फैलता है । दरअसल बारिश में अन्य जगह पर पानी भर जाने  की वजह से डेंगू के मच्छर पैदा होते हैं । जिससे  तेजी से डेंगू के मामले बढ़ने लगते हैं ।

 इसके लक्षण आमतौर पर संक्रमण होने के तीन से चार  दिन बाद दिखाई देते हैं , तेज बुखार, उल्टी, पेट दर्द, सिरदर्द,मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द ,थकावट , सांस लेने में दिक्कत और खुजली जैसे कई अन्य लक्षण दिखाई देते  हैं । जिसका सही समय पर इलाज न मिलने पर जान भी जा सकती है ।

 डेंगू जैसे बीमारियों  से बचने के उपाए -

•           मच्छरदानी का उपयोग करें

•           घर में और घर के आसपास गंदा पानी जमा न  होने दें

•           कूलर का पानी रोज बदलें

•           पूरे कपड़े पहनें

•           मच्छरों को मारने वाले रिप्लेंट या कॉयल का प्रयोग करें

•           घर के बाहर निकलने पर  शरीर को  ढक कर निकलें

•           पानी की टंकी को साफ रखें

•           कीटनाशक जैसी दवाइयों का छिड़काव करें

•           घर के आसपास साफ सफाई रखें

•           स्वस्थ खान-पान वाला जीवन  अपनाएं

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की माने तो इस साल 2024 के अनुसार डेंगू के 7.6 मिलियन से अधिक मामले सामने आए हैं. जिसमे  से 3.4 मिलियन मामलों की  पुष्टि भी  हुई है. इनमें सें  16,000 से ज़्यादा गंभीर मामले और 3,000 से ज़्यादा मौतें शामिल हैं । वहीं भोपाल  शहर में अगस्त महीने में यही  डेंगू के 62 मरीज़ थे, जबकि सितंबर महीने के पहले हफ़्ते में यह संख्या बढ़कर 188 पार  हो गई है ।

भोपाल शहर के साथ बेंगलुरु से लेकर दिल्ली तक देश के सभी शहरों में डेंगू तेजी से फैल रहा है। हर रोज डेंगू के कई हजार नए केस सामने आ रहे हैं इसी को देखते हुए हरियाणा जैंसे कई शहरों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अलग-अलग जगह पर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है । इसके साथ ही डेंगू से लडने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों  में  बेड, दवाईयां, रैपिड टेस्ट किट जैंसी कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं ।

 

 

 

 

 

 

Report By:
Author
Swaraj