Apr 27, 2025
एमपी में मौसम का दोहरा मिजाज: 9 जिलों में लू, 27 जिलों में बारिश का अलर्ट
Weather Update:
मध्य प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली है। एक तरफ भीषण गर्मी और लू का कहर है, तो दूसरी ओर कई जिलों में आंधी और बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुल 36 जिलों को अलर्ट पर रखा है। कहीं लू की तपिश लोगों को बेहाल कर रही है तो कहीं बारिश से राहत मिली है। आइए जानते हैं आपके जिले का मौसम कैसा रहेगा।
इन जिलों में लू का खतरा
मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के 9 जिलों में लू (Heatwave) का अलर्ट जारी किया है। इनमें शामिल हैं:
मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी
इन जिलों में दिन का तापमान 42 डिग्री से ऊपर बना हुआ है और गर्म हवाओं के थपेड़े लोगों को परेशान कर रहे हैं।
इन 27 जिलों में बरसेंगे बादल
दूसरी ओर, प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी-बारिश का दौर भी चल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में बारिश के आसार हैं:
नर्मदापुरम,बैतूल,हरदा,बुरहानपुर,खंडवा,खरगोन,ग्वालियर,दतिया,भिंड,मुरैना,श्योपुर,सिंगरौली,सीधी,रीवा,अनूपपुर,शहडोल
उमरिया,डिंडोरी,कटनी,जबलपुर,नरसिंहपुर,सिवनी,मंडला,बालाघाट,दमोह,पांढुर्णा
इन जिलों में रविवार से मौसम बदलने और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
तापमान का हाल: कहां सबसे ज्यादा गर्मी?
खजुराहो (छतरपुर) सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 43.8 डिग्री तक पहुंच गया।
ग्वालियर में पारा 43.6 डिग्री दर्ज हुआ।
नौगांव (छतरपुर) में 43 डिग्री तापमान रहा।
गुना और शिवपुरी में भी तापमान 42 डिग्री के पार रहा।
वहीं, न्यूनतम तापमान की बात करें तो
कल्याणपुर (शहडोल) में सबसे कम 19.6 डिग्री
पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में 20 डिग्री दर्ज किया गया।
बड़े शहरों का मौसम अपडेट
ग्वालियर: 43.6 डिग्री
उज्जैन: 40.8 डिग्री
भोपाल: 40.7 डिग्री
इंदौर: 39.7 डिग्री
जबलपुर: 37.8 डिग्री
मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बेहद बदल रहा है। जहां कुछ इलाकों में लू से राहत की कोई उम्मीद नहीं, वहीं कई जिलों में बारिश और आंधी से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासतौर पर तेज हवाओं और गरज-चमक के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने का आग्रह किया है।