Oct 16, 2025
इंदौर कॉलेज में प्राचार्य की 'मौत' की झूठी खबर ने मचाया हड़कंप
इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज में एक चौंकाने वाली घटना ने पूरे कैंपस को हिलाकर रख दिया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अनामिका जैन के “निधन” की झूठी खबर व्हाट्सएप पर वायरल हो गई, जिससे छात्रों और प्रोफेसरों के बीच अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही मिनटों में शोक संदेशों की बाढ़ आ गई और अगले दिन होने वाली CCA परीक्षा को लेकर भ्रम फैल गया। डॉ. जैन ने स्वयं सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया कि वे पूरी तरह स्वस्थ हैं और यह खबर फर्जी है। पुलिस ने इस मामले में दो छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
झूठी खबर के पीछे दो छात्र, पुलिस ने शुरू की जांच
जांच में पता चला कि बीसीए थर्ड सेमेस्टर के छात्र मयंक कछावा और हिमांशु जायसवाल ने यह फेक न्यूज बनाकर व्हाट्सएप ग्रुप्स में फैलाई। भंवरकुआं पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राचार्य डॉ. जैन ने इसे संवेदनहीन कृत्य बताते हुए कहा कि इस घटना ने उन्हें मानसिक तनाव दिया। पुलिस यह जांच कर रही है कि यह मजाक था या सुनियोजित साजिश। इस घटना ने डिजिटल युग में अफवाहों के दुष्प्रभाव को उजागर किया है।