Nov 24, 2025
ग्वालियर : 10 हजार का इनामी कुख्यात कपिल यादव पुलिस की गोली से घायल, एनकाउंटर में जिंदा पकड़ा
विनोद शर्मा ग्वालियर। शहर के सबसे खतरनाक और मोस्ट वांटेड अपराधी कपिल यादव को पुलिस ने देर रात रोमांचक मुठभेड़ के बाद जिंदा पकड़ लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कपिल को पैर में गोली लगी और वह मौके पर गिर पड़ा। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट और मारपीट सहित दर्जन भर से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज हैं।
मुखबिर की सूचना पर मेला ग्राउंड में रोकी कार
रात में पुलिस को पक्की खबर मिली कि कपिल अपने साथी के साथ शहर में घूम रहा है। मेला ग्राउंड में कार रोकते ही अमन यादव पकड़ा गया, लेकिन कपिल अंधेरे में भाग निकला।
रात भर चला पीछा, बंधौली के ईंट भट्टों में घेराबंदी
पूरी रात सर्चिंग के बाद उटीला थाना क्षेत्र के बंधौली में ईंट भट्टों के पास कपिल को चारों तरफ से घेर लिया गया। नजदीक पहुंचते ही उसने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
आत्मरक्षा में गोली चली, कपिल के पैर में लगी गोली
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें कपिल यादव को पैर में गोली लगी। घायल होकर वह वहीं ढेर हो गया। पुलिस ने उसे फौरन जयारोग्य अस्पताल पहुंचाया।
भाजपा नेता पर हमला बना आखिरी गुनाह, 10 हजार था इनाम
तीन दिन पहले कपिल ने एक भाजपा नेता पर जानलेवा हमला किया था। इसके बाद पुलिस ने उस पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। जमानत रद्द होने के बाद भी वह अपराध कर रहा था।
साथियों की तलाश तेज, एसएसपी बोले – बड़ा अपराधी था
अब पुलिस उसके फरार साथियों को पकड़ने में जुटी है। एसएसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि कपिल पर तीन हत्या के प्रयास समेत एक दर्जन से ज्यादा मामले थे, शहर के लिए बड़ी राहत है।







