Sep 13, 2021
विनोद शर्मा : लगातार विवादों में रहने वाली अखिल भारतीय हिंदू महासभा ग्वालियर ने एक और कारनामा कर दिखाया है। हिंदू महासभा ने अब गांधी जी की हत्या में संलिप्त रहे नारायण आप्टे की मूर्ति का निर्माण कराया है, मूर्ति स्थापित करने के लिए उसे मेरठ भी पहुंचा दिया गया है। बता दें कि, नारायण आप्टे को गांधी जी की हत्या का दोषी पाते हुए फांसी की सजा दी गई थी।
आप्टे की प्रतिमा पर मचा बवाल
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.जयवीर भारद्वाज के मुताबिक करीब 15 दिन पहले ही आप्टे की मूर्ति को मेरठ पहुंचा दिया गया है। वहीं मूर्ति तैयार करने वाले शिल्पकारों का नाम उजागर न करने की बात कही है।
देश का विभाजन कांग्रेस की देन
जयवीर भारद्वाज ने कहा कि देश का विभाजन कांग्रेस की देन है। जिसके कारण दस लाख हिंदुओं का बलिदान हुआ, हजारों माता-बहनों को बेइज्जत किया गया। कांग्रेस ने देश की आजादी में हिंदू महासभा के किए कार्यों को जनता के बीच नहीं आने दिया। ऐसे में हिंदू महासभा युवाओं को जागरुक करने के लिए प्रयास करती रहेगी