Feb 23, 2023
हरदा में कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में गोली लगने से युवक की मौत हो गई...घटना बुधवार देर शाम की है...यहां सिराली के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नागू पटेल के बेटे की सिराली मैरिज गार्डन में शादी थी...इस दौरान बारात में शामिल किसी व्यक्ति के पास लोडेड बंदूक से गोली चल गई...गोली पहटकला निवासी रामनिवास कलम को लगी...उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया...जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया...यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया..वहीं डॉक्टर शौलेंद्र ने बताया कि संभवतह अधिक खून बहने से मौत हुई है..शव को पीएम हाउस में रखवाया गया है...घटना के बाद कांग्रेस नेता अभिजीत शाह समेत अन्य ग्रामीण भी जिला अस्पताल पहुंचे...
हरदा- शादी सामारोह में चली गोली
हरदा में कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में गोली लगने से युवक की मौत हो गई । घटना बुधवार देर शाम की है । यहां सिराली के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नागू पटेल के बेटे की सिराली मैरिज गार्डन में शादी थी । इस दौरान बारात में शामिल किसी व्यक्ति के पास लोडेड बंदूक से गोली चल गई । गोली पहटकला निवासी रामनिवास कलम ( 52 ) पिता केदारसिंह कलम को लगी । उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया , जहां से जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया । यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डॉ . शौलेंद्र ने बताया कि संभवत : अधिक खून बहने से मौत हुई है । शव को पीएम हाउस में रखवाया गया है । गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम किया जाएगा । घटना के बाद कांग्रेस नेता अभिजीत शाह समेत अन्य ग्रामीण भी जिला अस्पताल पंहुचे।
सिंगरौली में बारात से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई..
सिंगरौली में बारात से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई...इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई...जबकि 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं...जिन्हे पुलिस ने लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती किया...जानकारी के मुताबिक घटना माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत धरी गांव में उस वक्त हुई जब प्रिया ट्रवल्स की बस लंघाडोल से नवजीवन विहार बारात लेकर वापस लौट रही थी...तभी हादसा हो गया...
सिंगरौली- बारात वापस लौट रहे प्रिया बस अनियंत्रित होकर पलटने से 3 लोगों की मौत, 10 से ज्यादा लोग हुए घायल, माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत धरी गांव की घटना, मौके पर पहुंची माडा पुलिस घायलों को इलाज के लिए अस्पताल के लिए भेजा, लंघाडोल से नवजीवन विहार वापस आ रही थी बारात.