Loading...
अभी-अभी:

खड़गे के RSS प्रतिबंध बयान पर होसबोले का पलटवार - बिहार के मतदाताओं से देशहित में वोट करने की अपील

image

Nov 1, 2025

खड़गे के RSS प्रतिबंध बयान पर होसबोले का पलटवार - बिहार के मतदाताओं से देशहित में वोट करने की अपील

जबलपुर, 01 नवंबर 2025: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने मतदाताओं से देश के हालात और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मतदान करने का आह्वान किया। साथ ही, उन्होंने देश में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर गहरी चिंता जताई।

 

  बिहार मतदाताओं से अपील: होसबोले ने कहा कि RSS चाहता है कि बिहार चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो और मतदाता देश के हालातों को देखकर वोट दें।

· पश्चिम बंगाल की स्थिति पर चिंता: संघ ने पश्चिम बंगाल की मौजूदा हालातों को "विकट" बताया। होसबोले ने कहा कि बंगाल में द्वेष और नफरत फैल गया है, जो नहीं होना चाहिए। उनका आरोप था कि राजनीति बंगाल में हिंसा और अस्थिरता को बनाए रखना चाहती है, जो देश हित में नहीं है।

· नशे के कारोबार पर चिंता: देश के शैक्षणिक संस्थानों में फल-फूल रहे नशे के कारोबार को लेकर भी RSS चिंतित है। होसबोले ने कहा कि स्कूलों, आईआईटी और अन्य बड़े शैक्षणिक संस्थानों में ड्रग्स बेचने की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है।

· खड़गे के बयान पर पलटवार: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के RSS पर प्रतिबंध लगाने के बयान पर होसबोले ने पलटवार करते हुए कहा, "विरोध करने वालों को इसके पहले के अनुभवों से सीख लेना चाहिए। पहले भी हो चुके हैं ऐसे प्रयास।" उन्होंने दावा किया कि तमाम विरोधों के बाद भी संघ का लगातार विस्तार होता जा रहा है।

· मणिपुर और धर्मांतरण पर रुख: होसबोले ने मणिपुर के हालातों पर चिंता जताते हुए वहां के लोगों की मदद करने की अपील की। साथ ही, उन्होंने कहा कि धर्मांतरण रोकने और 'घर वापसी' के लिए संघ द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।

 यह बयान जबलपुर में चल रही RSS की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक के दौरान दिया गया। बिहार में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इस संदर्� में चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) भी पूरा कर लिया गया है ।

 

Report By:
Monika