Loading...
अभी-अभी:

इंदौर की जामा मस्जिद पर अल्पसंख्यक समुदाय का धरना प्रदर्शन जारी, भीम सेना का मिला समर्थन

image

Jan 16, 2020

विकास सिंह सोलंकी : नागरिकता संशोधन कानून को लेकर इंदौर की जामा मस्जित पर बुधवार से शुरू हुआ धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा, जिसको अब भीम सेना का भी समर्थन मिल गया है। वहीं पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने धरने पर बैठे लोगों को समझाइश देकर धरना खत्म करने की कोशिश की जो नाकाम साबित हुई है। धरने पर बैठे लोगों की मांग है की जब तक नागरिकता संशोधन कानून वापस नहीं लेते जब तक उनका धरना जारी रहेगा। 

दरअसल नागरिकता संशोधन कानून को लेकर इंदौर के जामा मस्जिद पर अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा अनिश्चित कालीन धरना दिया गया है। अल्पसंख्यक समुदाय की मांग है कि केंद्र सरकार द्वारा जो नागरिकता संशोधन कानून बनाया गया है वह सविधान के खिलाफ है। धरने पर बैठी महिला ने बताया की केंद्र सरकार ने जो कानून बनाया है वह देश हित में नहीं है। जब तक सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती हम धरने पर बैठे रहेंगे।