Nov 17, 2025
इंदौर: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, बजरंग दल ने की छापेमारी, फ्लैट सील
कमलेश मोदी इंदौर । राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के कैट रोड स्थित एक लग्जरी अपार्टमेंट में स्पा सेंटर के नाम पर कथित तौर पर देह व्यापार चलाए जाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली। वहां मिली आपत्तिजनक सामग्री और परिस्थितियों को देखते हुए कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताया और पुलिस को सूचना दी।
भगवान की तस्वीरें देख भड़के कार्यकर्ता
कार्यकर्ताओं का आरोप है कि स्पा सेंटर एक मुस्लिम महिला चला रही थी और उसने कुछ हिंदू युवतियों को इस गैरकानूनी धंधे में धकेला हुआ था। जब टीम ने काउंटर पर भगवान की मूर्तियां और तस्वीरें देखीं तो आक्रोशित हो गई। पूरे फ्लैट की तलाशी में कंडोम, आपत्तिजनक दवाइयां और अन्य सामग्री बरामद हुई। मौके पर मौजूद युवतियों से पूछताछ में देह व्यापार की पुष्टि होने का दावा किया गया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, फ्लैट किया सील
सूचना पर पहुंची राजेंद्र नगर पुलिस ने स्पा संचालिका के खिलाफ आईटीपी एक्ट (Immoral Traffic Prevention Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया। फ्लैट को सील कर दिया गया है और संचालिका सहित कुछ लोगों से पूछताछ जारी है। बजरंग दल नेता अनिल पाटिल ने चेतावनी दी है कि शहर में ऐसे अवैध धंधों पर अब कड़ी नजर रखी जाएगी।
पुलिस का कहना है कि जांच के बाद सभी पहलुओं पर कार्रवाई की जाएगी।







