Loading...
अभी-अभी:

विधायक के नाम पर हजारों रुपए की ठगी, क्या है मामला ?

image

Oct 17, 2021

अरविंद दुबे । पूर्व वित्त मंत्री और पश्चिम विधानसभा से विधायक तरुण भनोट के नाम पर हजारों रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगी के बाद शिकार हुए व्यक्ति ने ओमती थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

जालसाज के झांसे में सुरेंद्र पाल सिंग 
बता दें कि, जबलपुर में बैंक ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले सुरेंद्र पाल सिंग सलूजा ने पुलिस को बताया कि शनिवार की दोपहर उनके पास एक फोन आया जिसमें कहा गया कि विधायक तरुण भनोट किसी स्कूली छात्र की स्कूल फीस जमा करना चाहते हैं इसलिए अभी वह अपने पास से पच्चीस हजार रूपये जमा कर दें और कुछ देर बाद विधायक तरुण भनोट से यह रकम ले लें। फोन करने वाले व्यक्ति ने सुरेंद्र पाल सिंह सलूजा को एक खाता नंबर भी दिया जिसके बाद ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले सुरेंद्र पाल सिंग जालसाज के झांसे में आ गया और उन्होन तेईस हजार रुपए उस एकाउंट में आन लाईन ट्रांसफर कर दिए।

तरूण भनोट के नाम पर ठगी
इसके बाद जब सुरेंद्र पाल सिंग रकम लेने के लिए तरुण भनोट के पास पहुंचे तब उन्होंने बताया कि उन्होने ऐसा कोई भी फोन नही किया है। ओमती थाना पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।