Loading...
अभी-अभी:

Jabalpur: महामंडलेश्वर किन्नर हिमांगी सखी नर्मदा तट ग्वारीघाट पहुंची

image

Aug 3, 2022

पशुपतिनाथ अखाड़े की महामंडलेश्वर किन्नर हिमांगी सखी अपने ऐलान के मुताबिक 3 अगस्त को नर्मदा तट ग्वारीघाट पहुंच गई है। यहां पर उन्होंने नर्मदा जल इकट्ठा किया।  इस दौरान उनके साथ सैकड़ों की तादाद में महिलाओं ने भी नर्मदा जल पात्रों में जमा किया।  अपनी घोषणा के अनुसार महामंडलेश्वर किन्नर हिमांगी सखी सावन माह के आखरी सोमवार आठ अगस्त को ज्ञानवापी भोलेनाथ प्रतिमा पर नर्मदा जल का अभिषेक करेंगी इसके लिए वे सैकड़ों महिलाओं के साथ बनारस के लिए रवाना हुई । इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि ज्ञानवापी में नर्मदा जल का अभिषेक करने की अनुमति नहीं मिली है लेकिन उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो  वे अपना जलाभिषेक कर लेंगे। लेकिन हिंदू रीति रिवाज का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। उनके साथ देश के अन्य हिस्सों से भी श्रद्धालु ज्ञानवापी पहुंचेंगे।