Jan 30, 2018
**भोपाल।** राजधानी भोपाल में आंदोलन कर रहे दिव्यांगो के सब्र का बांध आज टूट गया, और उन्होंने नीलम पार्क का गेट एक ही झटके मे तोड़ दिया और सैकड़ों की तादात में दिव्यांग सीएम हाउस का घेराव करने के लिये निकल पड़े। मगर पुलिस ने उन्हे आगे नहीं बढ़ने दिया जिससे दिव्यांग नाराज हो गये औऱ फिर पुलिस और दिव्यांगो के बीच हाथापाई की नौबत भी आ गई।
**सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे थे...**
दरअसल पुलिस प्रशासन ने सुबह से ही दिव्यांगों को पार्क के अंदर रोक रखा था, मगर दोपहर के वक्त सभी दिव्यांगों ने खाना खाया औऱ फिर सीएम हाउस का घेराव करने का धावा बोल दिया। एडीएम मोहित बुंदेस ने औऱ एसपी राहुल लोढ़ा ने काफी समझाने की काफी कोशिश की, मगर दिव्यागों ने एक ना सुनी जिसके बाद पुलिस औऱ दिव्यांग आंदोलन कारियों मे जमकर हाथापाई हुई। पुलिस ने आंदोलन कारी दिव्यांगों पर जमकर लाठियां भांजी मगर दिव्यागों को रोक नहीं पा रही थी।
**बसों के तोड़े कांच...**
जबरदस्ती पुलिस ने दिव्यांगों को पुलिस बस औऱ प्राईवेट बस में घसीटते हुए ठूस दिया जिस पर आंदोलन कारियों के सब्र का बांध टूट गया औऱ पुलिस की बसों के सारे कांच तोड़ दिये।तो वही दिव्यांगों के आंदोलन का तमाशा देखने के लिये लोगों का हुजूम लग गया लोग मूक दर्शक बने देखते रहे। एडीएम जीपी माली से स्वराज संवाददाता ने पूछने की काफी कोशिश की, आखिर इनकी मांगों को क्यों नहीं माना जा रहा है, मगर उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।
तो वही एडीएम मोहित बुंदेस का कहना है, की दिव्यागों की मांगों को माना जाएगा मगर वह बिना परमीशन के बैठे हुये थे साथ ही कई सवालों पर बचते भी नजर आये, तो वहीं एड.एसपी धरमवीर सिंह यादव भी सफाई देते नजर आये। कुल मिला कर सोचने की बात है, कि दिव्यांगों के इन 43 दिनों के आंदोलन के बाद भी दिव्यांगों की मांगों को सिरे से नकार दिया औऱ एक भी मांग नहीं मानी गई।वहीं आंदोलन कारियों को गांधी नगर जेल ले जाया गया है।